शिवपुरी तारा चंडी धाम में हुआ भव्य होली मिलन समारोह

भोज के उपरांत अबीर गुलाल लगा अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

कुमार चन्द्र भुषण तिवारी ब्यूरो चीफ कैमूर  

रोहतास-- जिला के ताराचंडी धाम की शिवपूरी में होली के अवसर पर काशी कुंज नई कोट आदिशक्ति हनुमान मंदिर के पास जीटी रोड पचपेड़वा वाराणसी प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार पांडेय के आवाहन पर सम्मानित बंधुओं द्वारा सम्मिलित हों मनाया गया भव्य होली मिलन समारोह। अधिवक्ता जय प्रकाश तिवारी का मार्गदर्शन रहा तो कार्यक्रम व्यवस्थापक के रूप में दीपक तिवारी के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया गया। सम्मिलित बंधुओ को लिट्टी चोखा पनीर भोज के बाद अबीर गुलाल लगा अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया सम्मानित। उक्त अवसर पर अशोक पटेल जदयू प्रभारी भभुआं, वरिष्ठ अमीन सुदामा यादव, समाज सेवक अनिल तिवारी, दिनेश पांडेय, संजय पांडेय, श्रीकांत राय, सुरेंद्र उपाध्याय,राजगृह चौबे, अनिल सिंह, विकास दुबे, कमलेश पाठक, विजय कुमार, सुशील कुमार, अशोक चौबे सहित सैकड़ो लोग  सम्मिलित हुए।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट