
जन सुराज पार्टी कार्यालय में हुआ होली मिलन समारोह में होली के रंग सराबोर हुए जनसुराजी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 12, 2025
- 30 views
जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर- - जिला जन सुराज पार्टी कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।इस मौके पर
जन सुराज पार्टी के जिलाअध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह ने बताया कि आज जन सुराज कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ है, यह होली मिलन समारोह भाईचारे एवं एकता बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। हम सभी लोग होली का पर्व शांतिपूर्वक धूमधाम से मनाएंगे , 2025 में अगर हमारी पार्टी की सरकार बनती है , तो हम गांव गांव में जाकर जनता के बीच होली मनायेंगे।
जन सुराज पार्टी कार्यालय में मंगलवार को होली मिलन समारोह के दौरान पारंपरिक लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें जनसुराजियों ने अपनी प्रस्तुति दी। ढोल-नगाड़ों की थाप और फागुनी गीतों के साथ माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जनसुराजियों ने होली के रंग में सराबोर हो गये। सभी जनसुराजी हर्षोल्लास के साथ पर्व का आनंद लिया।
सभी जनसुराजी होली के गीतों पर पर झूमते गाते रहे।
जन सुराज पार्टी जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह ,सचिव सुधीर गुप्ता मनोलमा त्रिवेदी जनसुराज के प्रवक्ता राघवेन्द्र कुमार सिंह , सनी सिंह सहित पार्टी के बड़ी संख्या में लोगों मोजूद रहे।
इस मौके पर सभी प्रखंडों में होली मिलन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
रिपोर्टर