अपहरण कर युवक को अपराधियों ने किया लहूलुहान परिजनों ने प्रशासन से लगाए न्याय की गुहार

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं (कैमूर)- भगवानपुर थाना क्षेत्र के तोड़ी पंचायत अंतर्गत दवनपुर गांव से एक युवक को अगवा कर अपराधियों ने किया लहुलुहान। पीड़ित के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक पांडेय उर्फ दीपू कुमार पिता गजेंद्र पांडेय दवनपुर ग्रामवासी को अपराधियों ने शनिवार रात्रि 11 बजे के लगभग अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद व्यक्ति को प्रखंड क्षेत्र के बेल्डी गांव के समीप अपराधियों द्वारा मारपीट कर अचेत अवस्था में फेंक दिया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती में निकले थाना प्रशासन द्वारा अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए व्यक्ति को देख तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर पहुंचाया गया। जहां से औपचारिक इलाज के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा स्थिति को गंभीर देखते हुए, उचित इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया, जहां इलाज प्रारंभ है, व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजनों द्वारा अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध आवेदन सौंपते हुए थाना प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट