
युवक ने महिला को किया ब्लैकमेल,नारपोली पुलिस में मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 15, 2025
- 139 views
भिवंडी। भिवंडी के साई सुरज सोसायटी पूर्णा गांव इलाके में एक युवक द्वारा महिला को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूजा विरेश पटेल जो पेशे से नौकरी करती हैं और साई सुरज सोसायटी, सेंट्रल पॉइंट होटल के सामने पूर्णा गांव, भिवंडी में रहती हैं, उन्होंने 26 वर्षीय सौरभ सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, पूजा पटेल ने सौरभ से शादी करने से इनकार कर दी जिसके कारण सौरभ 7 अप्रैल 2025 को महिला को धमकाया की अगर उसने उसके साथ रिश्ते बनाए रखने से इनकार किया, तो वह उसकी और उसके एक साथ खींची गई फोटो को उसके होने वाले पति प्रदीप सिंह ,भाई रवि पटेल तथा भाभी सहित ससुराल और रिश्तेदारों को भेजकर बदनाम कर देगा। आरोपी ने मोबाइल पर भी महिला को जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4), 352, 356(3) और 66 (ई) के तहत अपराध क्रमांक 458/2025 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार कर रहे हैं।
रिपोर्टर