
डॉ.आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में दो पक्षों में झगड़ा दो महिला 7 लोगों पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 15, 2025
- 225 views
भिवंडी। भिवंडी के धामणकर नाका भैय्या साहेब आंबेडकर नगर परिसर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के मौके पर हुए कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गया। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें दो महिला भी शामिल हैं।
शिकायतकर्ता सुनील घोड़ीराम भालेराव (24 वर्ष), निवासी भैय्या साहेब नागर ने आरोप लगाया कि डॉ.आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान अविनाश माणिक घाडगे ने पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ गाली-गलौज की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी और उसके साथियों ने शिकायतकर्ता और उसके रिश्तेदारों पर हमला कर दिया। इस मामले में नारपोली पुलिस ने अविनाश माणिक घाडगे, विजय माणिक घाडगे, सूरज राहुल जाधव, किरण राहुल जाधव, छाया राहुल जाधव, मनीषा भिमा गायकवाड़, श्रवण प्रदीप केशरवानी और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1),115(2),352,189(1),(2),190,191(2) के अपराध क्रमांक 553/2025के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे हैं।
रिपोर्टर