भिवंडी में विवाहिता का उत्पीड़न! पति और ससुरालवालों ने किया बेरहमी से प्रताड़ित केस दर्ज

भिवंडी। शहर के बेताल पाड़ा पुलिस चौकी के पीछे स्थित कॉलोनी में एक शादीशुदा महिला के साथ क्रूर व्यवहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 23 वर्षीय महिला की शिकायत पर पति, सास और ससुर के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, पति जिशान जावेद अंसारी (39), सास नूरजहां जावेद अंसारी और ससुर जावेद अंसारी शादी के बाद से ही पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उस पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाया जाता था। जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की गई, जिससे वह गंभीर मानसिक तनाव में आ गई। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 89, 115, 352, 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल, पुलिस हवलदार शिरसाठ इस मामले की जांच कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट