
भिवंडी में नशे के खिलाफ पुलिस का कड़ा प्रहार, गांजा तस्कर गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 17, 2025
- 370 views
भिवंडी। शहर में नशे का अवैध कारोबार लगातार पैर पसार रहा है, लेकिन निजामपुरा पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। हाल ही में पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 1.236 किलोग्राम गांजा, दो महंगे मोबाइल फोन और नकदी जब्त करते हुए रोहित कैलास पवार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। निजामपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विश्वास डगले के नेतृत्व में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि खोणी गांव के खाड़ी पुल इलाके में एक व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है। बिना समय गंवाए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस नाईक विकास लक्ष्मण सोनवणे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई के बाद शहर में अवैध नशे के कारोबारियों में खलबली मच गई है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसी कठोर कार्रवाई होती रहेगी। भिवंडी में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह नेटवर्क पूरी तरह खत्म हो पाएगा? अब निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि आगे और कौन-से कदम उठाए जाते हैं।
रिपोर्टर