
भिवडी महानगरपालिका की पार्किंग में खड़ी बाइक में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 19, 2025
- 190 views
भिवंडी। भिवंडी महानगर पालिका की पार्किंग में बुधवार को अचानक आग लगने की घटना सामने आई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह आग एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल में लगी, जिससे आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी खतरा पैदा हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पालिका की दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। लोगों की माने तो मोटरसाइकिल की बैटरी में आग लगी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल से अचानक धुआं उठने लगा और फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने पानी डालकर तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इस घटना से पार्किंग क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए है।
रिपोर्टर