सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत शिविर का हुआ आयोजन

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी  रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में, निदेशक सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार पटना के आदेशानुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, एवं तीन मृत्यु अनुदान योजनाओं में सभी पात्र लाभूको को आच्छादित करने, एवं लाभार्थियों के शिकायत निवारण, नए आवेदन, बैंक खाता  विवरणी अधतन, योजना स्थानांतरण, छूटे हुए लाभार्थियों की प्रविष्टि आदि विषयों पर लगभग 18 लाभार्थियों द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया और कुछ लोगों को उचित सलाह दिया गया। यह शिवा 28 मार्च  तक चलेगा,वही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्टॉल लगाकर वृद्ध जन विधवा एवं विकलांग का बीपी शुगर जांच करते हुए उचित सलाह के साथ-साथ दवा भी दिया गया। मौके पर पूजा कुमारी डाटा एंट्री ऑपरेटर रामपुर, संगीता कुमारी नंदनी कुमारी कार्यपालक सहायक अर्चना कुमारी सी एच ओ, शुभम सागर सी एच ओ, एवं इंदु कुमारी सी एच ओ के साथ-साथ सैकड़ो लाभार्थी उपस्थित रहें। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट