
एक दिवसिय करियर मार्गदर्शन कैंप का किया गयाआयोजन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 25, 2025
- 58 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर- मॉडल करियर सेंटर सह जिला नियोजनालय द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भगवानपुर मे एक दिवसिय करियर मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कैंप मे महाविद्यालय् के बच्चो को नियोजनालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी गई, साथ हि कौशल विकास हेतु सरकार द्वारा दिये जा रही सेवाओं जैसे केवाईपी, डोमेन स्किलिंग से सम्बन्धित जानकारी भी बच्चो को प्रदान की गई। इस कैंप मे विशेष तौर पर पी.एम. इंटर्नशिप की जानकारी प्रदान करते हुए इस इंटर्नशिप की अहर्ता प्राप्त योग्य अभ्यर्थियो का पन्जीकरण भी किया गया। नियोजनालय द्वारा प्रत्येक माह 2 नियोजन कैंप किया जाता है साथ हि एनसीएस पोर्टल पर ऑनलाइन जॉब कैंप एवं अन्य उपलब्ध जॉब्स की जानकारी दी गई, ताकि सुदूर क्षेत्र के अभ्यर्थी भी इसमे भाग ले सके ओर इसका लाभ उठा सके। कैंप मे श्रम विभाग से आये सोनू जयसवाल (जिला नियोजन पदाधिकारी), कृष्ण कुंदन (वाईपी, जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय) के अलावा महाविद्यालय के प्लेसमनेंट कोऑर्डिनेटर रामसेवक एवं साज अहमद शिक्षक इत्यादि उपस्थित थे।
रिपोर्टर