
अचानक लगी आग गाय भैंस एवं बछड़ा झुलसे घर में रखा घर गृहस्ती का सामान जल कर खाक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 27, 2025
- 91 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- प्रखंड अंतर्गत छाता गांव में बुधवार की दोपहर 2:45 पर छाता गांव निवासी सोनू राम पिता स्वर्गीय लालू राम के घर में अचानक आग लग गई । जिससे घर में रखा हुआ खाने पीने का समान जिसमें दो क्विंटल गेहूं 2 क्विंटल चावल कपड़ा बर्तन सहित काफी सामान जलकर राख हो गया ।वही घर के पास रखा हुआ सरसो , चना, मसूर एवं धान का पुआल भी जलकर खाक हो गया। वही आग की चपेट में आने से एक भैंस बुरी तरह झुलस गई जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है वही एक गाय और बछड़ा भी झुलस गए हैं।
रिपोर्टर