अंचल कार्यालय का एडीएम ने किया निरीक्षण

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--अंचल कार्यालय का एडीएम कैमूर ओमप्रकाश मंडल के द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया। जहां पर अंचल कार्यालय मे संधारित पंजी दाखिल खारीज,परिमार्जन एवं अभियान बसेरा पंजी टू की जांच की गई। जिसमें काफी प्रगति पाई गई। वही इस संबंध मे एडीएम कैमूर ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि अंचल कार्यालय दुर्गावती में लोगों की समस्याओं का समय से निष्पादन किया जा रहा है

वहीं दाखिल खारीज, परिमार्जन एवं अभियान बसेरा पंजी टू संधारण कार्य की अच्छी प्रगति  है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट