महिलाओं को 75 प्रतिशत आवास देने की घोषणा सराहनीय- सतीश मिश्र

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट

दुर्गावती(कैमूर)--  केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  महिलाओं के लिए 2.67 लाख आवास स्वीकृत किया है। जिसमें 75 प्रतिशत आवास एकल महिलाओं अथवा ऐसी महिलाओं को मिलेगा  जिनके पति दिवंगत हो गये है। 30 वर्षों से आधी आबादी की लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवी निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह रेल मंत्रालय के सदस्य पंडित सतीश मिश्र बाबा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आवास व शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी है। कहा कि यह आधी आबादी के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। पंडित बाबा ने बताया कि किफायती आवास के अंतर्गत दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में इनके आवासों के निर्माण को मजूरी प्रदान की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश,बिहार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा,जम्मू कश्मीर, ओड़िसा,हरियाणा पुदुचेरी,राजस्थान और तेलंगाना प्रमुख हैं। स्वीकृत घरों में अनुसूचित जाति के लिए 80850 लाभार्थी, अनुसूचित जनजाति के 15928 और पिछड़ा वर्ग के लिए 212603 के अभ्यर्थी  शामिल हैं। पीएम आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार रुपये,प्रत्येक अविवाहित महिला को 20 हजार प्रदान कर रही है। पति को खो चुकी अथवा अलग रह रही महिलाओं को 20 हजार की अतिरिक्त राशि प्रदान  की जाती है। इसके लिए  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं। आवास के लिए मंत्रालय ने संभावित लाभार्थियों को सीधे आवेदन करने के लिए  एक पोर्टल भी विकसित किया है। पंडित बाबा ने विश्वास दिलाया है कि उक्त राज्यों में पात्र महिलाओं को ही आवास प्राप्त हो इसके लिए वे स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क में जुड़ा रहूंगा। मोदी सरकार में सभी का विकास हुआ है।आज निर्भया सेना आधी आबादी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपने परिचय की मोहताज नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट