
परिवहन जांच चौकी पर अवैध वसूली से सरकार को हो रहा है लाखों के राजस्व की हानि
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 29, 2025
- 158 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित कैमूर के परिवहन विभाग के डीलखिली चेकपोस्ट पर मालवाहक ट्रकों से अवैध वसूली किया जाता है जहां बिहार सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व की हानि होती है। जिसका वीडियो सामने आया है परिवहन विभाग में कार्यरत सैप के जवानों के द्वारा ट्रकों से अवैध पैसों की उगाही की जा रही है वहीं वीडियो में एक जवान ट्रक से पैसे लेते दिख रहा है जबकि दूसरे वीडियो में ट्रक चालक से पैसों की मांग किया जा रहा है। जब इस बात की जानकारी के लिए कार्यकारी जिला परिवहन पदाधिकारी कैमूर को फोन किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी मैं मीटिंग में हूं समय मिलता है तो मिलते हैं उसके बाद जब दोबारा फोन किया गया तो फोन नहीं उठाया गया तब उनके व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा गया और जानकारी दिया गया लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया वहीं जब इस बात की जानकारी और वीडियो जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार को उनके व्हाट्सएप पर दिया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह गलत है और इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कैमूर को दी जाएगी और करवाई किया जाएगा।
रिपोर्टर