भगवानपुर पुलिस ने 5 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआं(कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत से 5 पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने का मामला प्रकासन में आया है जीस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की पहाड़िया पंचायत के मुंडेश्वरी मंदिर के आसपास एक व्यक्ति शराब की बिक्री कर रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल गश्ती दल गौरव कुमार को निर्देशित किया गया जहां घटनास्थल पर पहुंचकर निशान देही पर तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो अपना नाम नरसिंह प्रसाद पिता -शिव केवट  साकिम-मातर  थाना -भगवानपुर जिला कैमूर का बताया गया जहां जांच किया गया तो एक लाल रंग के ग़मछी में पांच पिस शराब पाया गया उक्त तस्कर को हिरासत में लेकर भगवानपुर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में मेडिकल जांच कराने के बाद भभुआ न्याइक हिरासत में भेज दिया गया भगवानपुर पुलिस ने मध्य निषेध के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट