
अपहृत बालक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Mar 29, 2025
- 77 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--दुर्गावती थाने में दर्ज थाना कांड सं० 99/25 दिनांक 28/03/25 के अपहृता पवन कुमार उम्र 15 वर्ष पिता अशोक कुमार राम ग्राम बिछिया थाना दुर्गावती जिला का पुत्र दिनांक 27/03/25 को सुबह करीब 7 बजे अपने घर से ग्राम बिछिया से स्थित साइबर कैफे के दुकान में राशन कार्ड में आधार कार्ड अपडेट कराने हेतु गया लेकिन जब देर शाम तक वापस जब लौट कर घर नहीं आया तो दिनांक 28/03/25 को दुर्गावती थाना में पिता द्वारा आवेदन दिया गया।जिस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस घटना की जांच हेतु जिम्मेवारी अनुसंधानकर्ता परि पु अ नि अजीत कुमार को सौंपा गया। जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद अजीत कुमार ने 10 घंटा के अंदर अपहृता को बालक को गया से पंडित दीनदयाल जंक्शन आने वाली ट्रेन से सोननगर जंक्शन रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। बच्चों की बरामदगी की सूचना पुलिस के द्वारा परिजनों को दी गई जिसके बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और पुलिस के इस कार्य से परिजन बेहद खुश नजर आए।
रिपोर्टर