
बीजीपी दवाखाना का नाम बदल कर इसे बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखने की मांग।।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 20, 2018
- 681 views
भिवंडी ।भिवंडी के मंडई क्षेत्र स्थित पुराने बीजीपी दवाखाना को शिवसेना प्रमुख स्व.बालासाहब ठाकरे का नाम देने की मांग भिवंडी शहर शिवसेना की ओर से मनपा आयुक्त से की गई है।
भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को भेजे गए ज्ञापन में भिवंडी शिवसेना के उप शहर प्रमुख मनोज गगे ने बताया है कि भिवंडी से शिवसेना प्रमुख स्व.बालासाहब ठाकरे का घनिष्ठ संबंध रहा है।और शिवसेना प्रमुख कि प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत भी भिवंडी के मंडई क्षेत्र स्थित दगडी शाला से शुरू हुई थी।इसके अलावा साहेब सपरिवार कुछ समय तक भिवंडी के प्रभुअली क्षेत्र भी में रहे हैं ।इतना ही नही शिवसेना की स्थापना के बाद पार्टी की पहली शाखा भी इसी क्षेत्र के शिवजी नगर में खोली गई थी।इसलिए इस क्षेत्र में बीजीपी दवाखाना का नाम शिवसेना प्रमुख स्व.बालासाहब ठाकरे का नाम दिया जाए। भिवंडी शिवसेना की ओर से कहा गया है कि दवाखाना का नाम साहेब के नाम से करने से न केवल यहां पर उपचार अच्छी तरह से होगा बल्कि लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी।इसके लिए जो भी उपाय योजना मनपा प्रशासन को करना है करे लेकिन दवाखाना का नाम साहब के नाम पर करें ।बता दें कि मंडई क्षेत्र में मनपा का बीजीपी दवाखाना था।मनपा की उपेक्षा के कारण उक्त दवाखाना पुराना होने के साथ ही जर्जर हो गया था।जिसे पिछले वर्ष मनपा द्वारा जमींदोज कर मनपा द्वारा लाखों रुपये खर्च कर वहां पर दो महले के नई पद्धति से दवाखाना का निर्माण किया जा रहा है।जिसके नामकरण का विषय मनपा सभागृह में विचाराधीन है।ऐसे में शिवसेना ने दवाखाना का नया नाम शिवसेना प्रमुख के नाम से किए जाने की मांग की है।जिसे महासभा में इस नाम पर मुहर लगाना तय माना जा रहा है।
रिपोर्टर