
पति सहित ससुराल वालों ने 10 लाख के दहेज के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित।मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 04, 2025
- 97 views
भिवंडी। भिवंडी के न्यू इस्लामपुरा इलाके में एक विवाहिता को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पति, सास-ससुर और दो ननदों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, हुमेरा बानो निवासी अंसार नगर की शादी वर्ष 2014 में मोहम्मद तौसीफ अंसारी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति मोहम्मद तौसीफ, ससुर मोहम्मद अशफाक अंसारी, सास सलमा मोहम्मद अशफाक अंसारी, ननद शबनम और शिबा ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उक्त लोगों ने हुमेरा पर मायके से 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया, जिससे वह एक मेडिकल दुकान खोल सके। जब पीड़िता यह रकम नहीं ला पाई, तो उसे गालियां दी गईं, धमकाया गया और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति तौसीफ, ननदों के कहने पर आए दिन उससे मारपीट करता था। परिवार के बाकी सदस्य भी उसे प्रताड़ित करते थे। यह सिलसिला 2025 तक लगातार चलता रहा, लेकिन आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर 3 अप्रैल को शांतिनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शांतिनगर पुलिस ने पति मोहम्मद तौसीफ, ससुर मोहम्मद अशफाक, सास सलमा, ननद शबनम और शिबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की संभावना है। दहेज प्रताड़ना का यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि समाज में आज भी महिलाएं अत्याचार और अन्याय का शिकार हो रही हैं।
रिपोर्टर