दुर्गावती पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट

दुर्गावती(कैमूर)-- थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए विद्यालय के बच्चों को भी मुक्ति अभियान में शरीक किया गया। नशा मुक्ति अभियान पर अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए

बच्चियों ने कहा कि नशा ऐसी लत है जो व्यक्ति के जीवन को समाप्त कर देती है और कई रोगों को जन्म देती है जो उसके साथ-साथ परिवार को भी बर्बाद कर देती है। नशा मुक्ति अभियान को और तेज किया जाना चाहिए इसे शहर से लेकर गांव की गलियों तक इस अभियान को चलाया जाना चाहिए ताकि इससे होने वाले हानी और परिवार की सेहत और आर्थिक स्थिति के विषय में जानकारी मिल सके। जिसके परिवार में भी नशा की लत वाले व्यक्ति हो उन्हें नशा से पहले ही सुझाव देकर रोके जाने की आवश्यकता है ताकि सेहत और परिवार को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट