विवाहिता ने ससुरालवालों पर लगाया मारपीट और प्रताड़ना का आरोप

शांतिनगर पुलिस थाने में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


भिवंडी। शहर के शांतिनगर क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति, सास और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने के चलते उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय शमा मोहम्मद फैजल अंसारी निवासी कासिमपुरा रोड़ निजामपुरा चौथा ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति फैजल अनवर अली अंसारी, सास किताबुनिसा अनवर अली अंसारी, और अन्य रिश्तेदार नसरीन जमशेद अंसारी, जमशेद फारुख अंसारी, यास्मीन शोहेब अंसारी व शोहेब फारुख अंसारी ने आजमी बेकरी, आजमी कंपाउड,नवी बस्ती स्थित घर में उनके साथ मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक दिन की नहीं, बल्कि लंबे समय से वह शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही थी क्यों मै अपने मायके से चार लाख रूपये घर खरीदने के लिए नही ला रही थी। ससुराल पक्ष वालों जिससे नाराज होकर चटके भी दिया करते थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 85,115(2),352,351(1),3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट