
दिनदहाड़े दबंगों ने किसान के खेत से काटी सरसों की फसल पीड़ित आवेदन के माध्यम से लगाया गुहार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 10, 2025
- 20 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर)-- बुधवार को रामपुर अंचल के करमचट थाना क्षेत्र अन्तर्गत झाली गांव में दबंगों द्वारा बुधवार को किसान की सरसों का फसल काट लें जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले में झाली ग्राम वासी पीड़ित किसान रामनिवास दुबे द्वारा थाने में आवेदन के माध्यम से गुहार लगाया है कि मेरी पुस्तैनी भूमि, जिसका खाता नंबर 72 , खेसरा 582 व रकबा 1.34 एकड़ भूमि है। जिसके 1.20 हिस्से में सरसों की बोआई किया था। जो पक कर तैयार था। जिसको दबंग 10-11 की संख्या में आए जो फसल को काट ले गए। इस प्रकार करीब 20 हजार रुपए की क्षति हुआ है। जिसका विरोध करने पर मेरे साथ भी दबंगई करते हुए अंगुठी छिन ले गए। जिसका मुल्य करीब 20 हजार रुपए है। इसके अलावा मेरे दुकान से 10 हजार रुपए नगद भी उठा ले गए हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अनुसंधान जारी है।
रिपोर्टर