
"दहेज नहीं मिला तो रिश्ते की चिता जलाई – पत्नी को तीन तलाक़ बोलकर किया बर्बाद !"
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 16, 2025
- 261 views
भिवंडी। भिवंडी के गुलजारनगर इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सिर्फ इसलिए तीन तलाक़ दे दिया गया क्योंकि वह अपने ससुराल वालों की दहेज की भूख को पूरा नहीं कर सकी। गज़ाला जावेद अहमद खान नाम की महिला ने शांतिनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शादी के बाद से ही उसके पति जावेद अहमद इब्राहीम खान, जेष्ठ सलीम इब्राहिम खान, जाकीर खान, असलम खान,राईस खान,राबिया खान,शहनाज खान और अन्य ससुराल के सदस्य उस पर तीन लाख रुपये की मांग को लेकर दबाव बना रहे थे। महिला के मुताबिक, दहेज न मिलने पर उसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना की जाती रही। आखिरकार इन पैसों की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने उसे तीन बार "तलाक़" बोलकर घर से बाहर निकाल दिया।गौरतलब है कि यह मामला मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 सहित बी.एन.एस.2023 की धारा 85,115(2),352,351(2) के अंतर्गत दर्ज किया गया है, जिसके तहत तीन तलाक़ देना अपराध है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक कालू गवारी ने शुरू कर दी है
रिपोर्टर