
एटीएम से 61312 रुपए गायब
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 18, 2025
- 37 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहरिया निवासी छोटू कुमार पासवान पिता बगेदन पासवान के एटीएम से 61312 रुपए की निकासी कर ली गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए छोटू कुमार पासवान ने बताया कि 23 01 2025 को मैं जेल चला गया था एक बाइक चोरी के मामले में और 5 4 25 को जेल से रिहा हुआ। घर आने के बाद जब एटीएम की तलाश करने लगा तो एटीएम घर से गायब था और मेरे खाते से 65312 रुपए की निकासी कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि मेरा गुप्त कोड गांव का ही एक लड़का जानता है लगता है उसी के द्वारा ऐसा किया गया है जिस संबंध में दुर्गावती थाने में आवेदन दिया जाएगा ताकि मामले का उद्भेदन हो सके।
रिपोर्टर