गायब हुए बच्चों को याद कर माता पिता की आंखें हो जाती है नम

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया से एक ही महीने में दो बच्चों के गायब होने से गांव में सनसनी फैली हुई है। बच्चों को याद कर माता-पिता की आंखें नम हो जा रही हैं। बता दे की 8 मार्च को गिरजा मल्लाह का पुत्र अजीत कुमार उम्र 7 वर्ष और उसी गांव के 13 अप्रैल को विक्की यादव का पुत्र आर्यन यादव उम्र 18 माह के गायब होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है लेकिन आज तक उन दोनों बच्चों का पता नहीं चल सका। अपने पुत्र को याद कर माता-पिता की आंखे सदा गीली रहती है लेकिन हर सुबह का इंतजार करते रात गुजर जाती हैं। इस संबंध में दोनों बच्चों के माता-पिता के द्वारा दुर्गावती थाने में आवेदन दिया जा चुका है लेकिन मामले का उद्भेदन आज तक नहीं हो पाने के कारण माता-पिता अपने बच्चों से दूर है।

अब देखना यह है कि कब तक दुर्गावती पुलिस मामले का पर्दाफाश करती है हालांकि प्रशासन सक्रिय है आने वाला समय ही बताएगा कब कैसे और किसने किया ऐसा कुकृत्य।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट