233 कछुए बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Dec 21, 2018
- 530 views
वाराणसी: जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस की एक बोगी से शुक्रवार को जीआरपी ने सात बैग से 233 कछुए बरामद करके पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। सभी को जेल भेज दिया गया। जीआरपी के मुताबिक आरोपित लंबे समय से कछुओं की तस्करी में लिप्त हैं। ये पूर्वांचल व यूपी के अन्य जिलों से कछुए लेकर पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से आपूर्ति करते हैं।
सियालहद एक्सप्रेस से कछुओं की तस्करी की पहले से सूचना थी। इस पर जौनपुर की जीआरपी भी कैंट पहुंची थी। सियालदह एक्सप्रेस सुबह जब कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नौ पर पहुंची। इस दौरान जौनपुर के प्रभारी निरीक्षक रणजीत श्रीवास्तव, कैंट के उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव समेत अन्य सिपाही कोच संख्या एस-8 में पहुंचे। इस दौरान सात बैग में कछुए बरामद किये गये। मौके पर से पांच लोग पकड़े गये। पकड़े गये आरोपितों में अमेठी निहालगढ़ थाने के गांधीनगर पालपुर के तुतिया, इरफान, सलमान, पिचाली और जितेंद्र हैं।
रिपोर्टर