पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला /शिविर का आयोजन

खुटहन (जौनपुर) । 7 मई पशु पालन बिभाग द्वारा कोकना मंदिर पर किया गया पशु पालको के द्वारा अपने अपने पशुओ की समस्या बताई जिसका त्वरित समस्या का निदान किया गया और पशु समन्धित जानकारी पशुपालको को डॉ0 प्रभारी चिकित्साधिकारी चन्द्र भान भारवि ने बताया। पशुपालको में अभिषेक कुमार शर्मा दुर्गेश यादव कमलेश कुमार दुबे कृष्ण कुमार दुबे आदर्श दुबे दिलीप गुप्ता संगम पाण्डेय आदि पशुपालक उपस्थित डॉ0 पाली वाल अधनपुर पशुधन प्रसार अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता हरिशंकर सिंह फार्मासिस्ट जमुनियां पुर्व मंडल अध्यक्षभाजपा  अमर नाथ मिश्रा सेक्टर सयोंजक प्रेम चद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट