
डीएम ने दत्तक ग्रहण कार्यक्रम का किया आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Apr 24, 2025
- 24 views
रोहतास। डीएम कार्यालय में गुरुवार को बाल कल्याण समिति रोहतास के आदेश के अनुसार विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान रोहतास सासाराम में आवासित परित्यक्त बालिका आर्या उम्र लगभग 6 माह को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एनआरआई दत्तक ग्राही माता-पिता श्रीं रुबेन थॉमस जार्ज व थाईपरमपील रूथ वर्गीस को , बालिका लक्ष्मी उम्र 6 माह पूणे, महाराष्ट्र निवासी दत्तक माता-पिता श्रीं हिमांशु विश्वास अहीरे व श्रींमति संध्या हिमांशु अहीरे को, एवं बालक विक्की उम्र 10 माह को रांची, झारखण्ड दंपत्ति मो. इद्रीस खान श्रीमती रुबीना खानम को श्रीमती उदिता सिंह (भा प्र से) जिला पदाधिकारी रोहतास सासाराम द्वारा किशोर न्याय अधिनियम -2015,यथा संशोधित-2021 एवं केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण (CARA), नई दिल्ली के द्वारा पूर्ण कर अंतिम दत्तक ग्रहण आदेश पारित करते हुए तीनों दंपति को गोद दी गई। तीनों दंपत्तियां बालिकाएं एवं बालक आर्या, लक्ष्मी एवं विक्की को प्राप्त कर बेहद प्रसन्न हुए तथा उन्होंने जिला पदाधिकारी महोदया एवं उपस्थित सभी पदाधिकारीगण को धन्यवाद अर्पित किए। इस दत्तक ग्रहण के अवसर पर मो. मिराजुद्दीन सदानी, बाल संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत),जिला बाल संरक्षण इकाई रोहतास, मिथिलेश कुमार,समन्वयक, विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान रोहतास, मो0 जफर हसन, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा, रोहतास, आशीष रंजन, ओएसडी,रोहतास, संतोष कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, आदि पदाधिकारी व दत्तकग्राही माता-पिता उपस्थित थे । जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा दत्तक ग्राही माता-पिताओं को बच्चे के पालन पोषण उचित तरीके से करने तथा विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनुरोध किया गया कि भविष्य में बच्ची के संबंध अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।
रिपोर्टर