
शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 29, 2025
- 50 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा शराब पीने के मामले में तीनों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों को संकल्पित रूप से पालन करते हुए थाना प्रशासन द्वारा शराब एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में सोमवार को गस्ती के दरमियान थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। गिरफ्तार शंभू माली पिता शिवजी माली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुदरा , मदन पासवान उम्र 38 वर्ष पिता बबन पासवान ग्राम-भरंदुआ, थाना- चेनारी, जिला- रोहतास एवं दुष्यंत सिंह यादव पिता गुखेर सिंह यादव ग्राम- फतेहपुर, थाना- सिमोली, जिला- हापुड़ उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर