
सरस्वती शिशु मंदिर का बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 07, 2025
- 151 views
तलेन । सरस्वती शिशु मंदिर तलेन से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रतिवर्ष की तरह उत्कृष्ट रहा।हायर सेकेंडरी में दिव्यांश सोनी 93.00 %,विजय लववंशी 90.00 %, हर्षिता तिवारी 85.60 इसी प्रकार हाईस्कूल में निशा कुशवाह 96.40%, ममता कुशवाह 96.20%, शिवानी राजपूत 94.20% रहा।हायर सेकेंडरी में 21 भैया बहिन प्रथम श्रेणी,05 द्वितीय श्रेणी।इसी प्रकार हाई स्कूल में 57 भैया बहिन प्रथम श्रेणी,07 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये।भैया बहिनों की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य जुगल किशोर शर्मा,अध्यक्ष प्रमोदसिंह पंवार,व्यवस्थापक गौरीलाल यादव समिति परिवार व आचार्य परिवार ने सभी भैया बहिनों को शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर