
भिवंडी में मटका जुआ रैकेट का भंडाफोड़ कई गिरफ्तार — बड़ी मात्रा में नकदी व जुआ सामग्री जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 07, 2025
- 187 views
अंजठा कंपाउड में संजू चला रहा है मटका जुआर
भिवंडी। भिवंडी शहर में अवैध मटका जुआ कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने कई आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा और बड़ी मात्रा में नकदी तथा जुआ सामग्री जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के चाविंद्रा, शानदार मार्केट और बाबला कंपाउड क्षेत्रों में मटका जुए का संचालन किया जा रहा था। इन स्थानों पर भिवंडी अपराध शाखा और शांतिनगर पुलिस की विशेष टीम ने एक साथ दबिश दी, जिसमें कई लोग जुआ खेलते और खिलाते हुए गिरफ्तार किए गए।छापे के दौरान पुलिस ने मौके से जुए में उपयोग की जा रही भारी नकदी, मटका चार्ट, पर्चियां और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है और यह नेटवर्क किस स्तर तक फैला हुआ है। प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि यह एक संगठित गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने दो जुआ के अड्डों से रिजवान फारूक अंसारी, सद्दाम अफसर शेख, अनवर हुसैन अंसारी, नियाज अंसारी, जाफर शेख, गौस,वसीम, जयहिंद चौहान, आरिफ और शादाब को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4450 रूपये नकदी बरामद हुई है। स्थानीय निवासी जुबेर शेख ने बताया कि अंजठा कंपाउड में संजू नामक व्यक्ति पिछले कई महीनों से जुआ का कारोबार संचालित कर रहा है। इस बारे में भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रिपोर्टर