
जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की किया गया समीक्षात्मक बैठक
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 07, 2025
- 121 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला मुख्यालय भभुआं समाहरणालय जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री एवं कैमूर जिला के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने की। बैठक का आयोजन जिला समाहरणालय के मुंडेश्वरी सभागार में किया गया, जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। प्रभारी मंत्री के कैमूर आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया-
साथ ही जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया गया-
बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विकास परियोजनाओं एवं आवश्यक बुनियादी ढांचे की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को इनका सीधा लाभ मिल सके। प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सुझावों को भी गंभीरता से सुना और कहा कि स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। यह बैठक जिले के दूरगामी एवं समावेशी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हुई। बैठक में जिले के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न विभागीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों ने जिले के विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जन सहभागिता एवं प्रशासनिक उत्तरदायित्व के समन्वय से ही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव है।
रिपोर्टर