मां काली का वार्षिक पूजा धूमधाम से हुआ संपन्न
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- May 12, 2025
- 192 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के भगवानपुर प्रखण्ड अंतर्गत राधाखाँड़ गाँव मे बैसाख पूर्णिमा के अवसर पर माँ काली के मंदिर प्रांगण मे तमाम ग्रामीण माँ काली की पूजा सामग्री लेकर उपस्थित थे। बता दें की वैसे तो प्रखण्ड के सभी गाँवो मे माँ काली की पूजा वैशाख, ज्येष्ठ और सावन की शुक्लपक्ष को पूर्णिमा के दिन की जाती है।जिसमे गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा माँ पूजा की जाती है।जिसे गाँव वाले दर्शनिया की उपाधि से नवाजते है।और उनसे भुत, भविष्य और वर्तमान मे होने वाले समस्याओ को लेकर प्रश्न पुछते है।जैसे किसानी को लेकर आने वाले मौसम की जानकारी या फिर इस साल फसल की तैयरी कैसी रहेगी।साथ किसी भी आनवाले कष्टो से इंसान को छुटकारा कैसे मिल सकता है।जिसे दर्शनीया द्वारा निराकरण करने तरीका बताते है।इस संबंध मे पुछने पर गाँव के वुजुर्गो ने बताया कि बहुत पहले जब सरकार के पास चिकित्सा, शिक्षा जैसे तमाम बुनियादी सुविधाये उपलब्ध नही थी। जिसकी वजह से हैज्जा जैसे तमाम तरह की बिमारिया होती थी। जिसे ग्रामीणों द्वारा माँ के रुठने का एहसास महसूस किया जाता था।और दर्शनिया के द्वारा माँ को अव्हन कर दिये भभूत से लोग ठीक हो जाया करते थे।इसी को लेकर समाज के हर तबके के लोगो द्वारा साल मे एक बार चंदा लगाकर अपने पूर्वजो के द्वारा बानाये गये परम्परा को आज भी ग्रामीणो द्वारा कायम रखा जा रहा है।


रिपोर्टर