बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायि से किया दिनदहाड़े लूट

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा परसथुआं रोड फुल्ली गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायि से किया दिनदहाड़े लूट। पीड़ित व्यवसायि कुदरत थाना क्षेत्र के सिसवार ग्राम वासी उपेंद्र सेठ से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार के दिन वह अपने घर से समय लगभग 9:45 बजे अपने व्यवसाय स्थल परसथुआं के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। समय लगभग 10:00 बजे वह फुल्ली गांव से थोड़ा सी आगे पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे अपाचे मोटरसाइकिल सवार 3 अपराधी उनके गाड़ी में टक्कर मार दिए जिससे कि वह गिर पड़े। इतने में ही अपराधी उनके बैग को लेने के लिए हाथ बढ़ाएं,तो उनके द्वारा हस्ताक्षेप किया गया। जिसके बाद अपराधियों ने उनके ऊपर कट्टा तान दिया और बैग छीन लिया, साथ ही मोटरसाइकिल की चाबी एवं मोबाइल फोन भी छीन फरार हो गए। व्यवसाय की माने तो बैग में 10 लाख का जेवरात था साथ ही 50 हजार रुपए नगद था। जिसके बाद आसपास के कुछ लोग पहुंचे जिनका मोबाइल फोन प्रयोग करते हुए पीड़ित के द्वारा थाना प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा मामले की जानकारी लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट