
जल जमाव से डेढ़ सौ एकड़ किसानों का फसल होता है बर्बाद, नेता और प्रशासन चुप
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 26, 2025
- 158 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर - जैसे-जैसे बरसात नजदीक आती जा रही है जल जमाव से फसल की बर्बादी के नजारा को याद कर किसानों का कलेजा धड़कने लगता है, जी हां समस्या मोहनियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बडुपर का है। प्रत्येक वर्ष ग्रामीण किसानों का डेढ़ सौ एकड़ फसल जलमग्न हो जाता है और किसान अपनी फसल की बर्बादी का नजारा अपनी आंखों से स्वयं देखते रह जाता है। जल निकासी के मार्ग को अतिक्रमण कारियो के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण उन्हें अपनी बर्बादी आपने आंखों के सामने देखना पड़ता है। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया जा चुका है और जिला पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड और अनुमंडल के पदाधिकारी के द्वारा गांव का दौरा कर निरीक्षण किया जा चुका है लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। समाचार पत्र के माध्यम से किसानों ने सरकार से और सरकारी कर्मचारी से अपील की है बरसात को ध्यान में रखते हुए तत्काल जल जमाव के निकासी के कार्य को शुरू कराया जाए अन्यथा जो हाल पहले थी किसानो की वह होती रहेगी जो एक तरह का किसानों का शोषण है। इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा राजनेताओं को भी दी जा चुकी है लेकिन राजनेता इस नजारे को चुप चाप देख रहे हैं।
रिपोर्टर