
सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 26, 2025
- 119 views
मौत की खबर सुनकर परिजनों में मचा चिख पुकार
कैमूर - जिले के मोहनिया थाना अंतर्गत दादर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान लरिया गांव निवासी दद्दन चौधरी का पुत्र चंदन चौधरी बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने ससुराल सुखपूरवा से अपने गांव लरिया लौट रहा था तभी रास्ते में दादर गांव के पास सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया। रास्ते में घायल देख यातायात थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी के द्वारा मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल लाया गया,
जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मोहनिया भाग 3 की जिला परिषद सदस्य गीता पासी भी अनुमंडल अस्पताल पहुंच गई और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मृतक के परिजनों के द्वारा मोहनिया थाने को सूचित किया गया जहां मोहनिया थाना प्रभारी दलबल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गए।
रिपोर्टर