
विद्युत कार्य कर रहे एक युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 26, 2025
- 134 views
मृतक शक्ति कंस्ट्रक्शन में फीटर के रूप में करता था कार्य
कैमूर - मोहनिया थाना अंतर्गत चौरसिया पीएसएस थिएटर से 200 मीटर दक्षिण के पास विद्युत तार पोल पर खींचने के दौरान अचानक तार में विद्युत प्रवाहित होने लगी जिसके कारण युवक बिजली करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक कुदरा थाना क्षेत्र के भरिगावा गांव निवासी सरजू चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र भानु कुमार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शक्ति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर मोहनिया निवासी मोहम्मद रबुल खान के कंस्ट्रक्शन कंपनी में फीटर के रूप में पिछले 6 माह से कार्य कर रहा था।
मृतक विद्युत विभाग के द्वारा कंस्ट्रक्शन के जरिए पोल पर विद्युत तार खींच रहा था तभी उस तार में विद्युत प्रवाहित होने लगी, जिसके कारण वह बिजली करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद मृतक के सहकर्मियों ने आनन फानन में उसे अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया जहां इमरजेंसी में डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर अनुमंडल अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
रिपोर्टर