आयुक्त ने किया नाला सफाई व जलनिकासी व्यवस्था का निरीक्षण

भिवंडी। हाल ही में हुई बरसात के कारण शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की शिकायतें सामने आने के बाद भिवंडी मनपा प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी कड़ी में मनपा आयुक्त ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर नाले सफाई और मानसून पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया।

गौरतलब हो कि आयुक्त ने सबसे पहले प्रभाग समिति क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले काकूबाई चॉल, आज़मी नगर और टोरेंट ऑफिस के पास स्थित नालों की जांच की। इसके बाद उन्होंने प्रभाग समिति क्रमांक 2 के गोपाल नगर, साईबाबा इलाके और रांजणोली नाका टाटा आमंत्रा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके पश्चात प्रभाग समिति क्रमांक 1 और 5 के मेट्रो होटल के पास स्थित नाले की स्थिति भी जाँची गई। हर वर्ष भारी वर्षा के दौरान जलभराव की चपेट में आने वाले गोपाल नगर, कल्याण नाका, म्हाडा कॉलोनी और चाविंद्रा नाका जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी आयुक्त ने स्वयं पहुंचकर हालात का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए ताकि इस वर्ष जलभराव की समस्या से निपटा जा सके। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त (स्वास्थ्य) विक्रम दराडे, शहर अभियंता  जमील पटेल, अतिरिक्त शहर अभियंता (बांधकाम) सचिन नाईक, उपअभियंता  हरेश म्हात्रे, आरोग्य विभाग प्रमुख फैसल तातली, प्रभाग अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट