
फेरीवालों और फोर व्हीलर्स ने बढ़ाई भिवंडी की परेशानी शिवसेना ने मांगा समाधान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 29, 2025
- 308 views
भिवंडी। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट) की ओर से भिवंडी शहर में दिन-ब-दिन बढ़ रही ट्रैफिक समस्याओं को लेकर गुरुवार, दिनांक 29 मई 2025 को एक विशेष पहल की गई। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार और भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख साईनाथ तारे के मार्गदर्शन में, जिल्हाप्रमुख मनोज गगे के नेतृत्व में वाहतूक विभाग प्रमुख सुधाकर खोत से मुलाकात कर उन्हें ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं का लेखी निवेदन सौंपा गया। इस प्रतिनिधिमंडल में महानगर प्रमुख अरुण पाटील, जिल्हा संघटिका वैशाली मेस्त्री, जिल्हा सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी, पूर्व शहर प्रमुख मोहन दादा वल्लाल, साथ ही वाहतूक सेनेचे राम लहारे, पश्चिम सचिव नितेश दांडेकर, शांताराम गायकवाड, मनीष गिरी, नईम अन्सारी, रमेश नाईक, अरुण आयरे आदि प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। शिवसैनिको ने निवेदन पत्र देकर मांग की वंजारपटी नाका से कल्याण नाका और कल्याण नाका से पाईपलाईन तक ट्रैफिक जाम की गंभीर स्थिति है। फेरीवालों और फोर व्हीलर गाड़ियों द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण किया गया है। कासार अली से छत्रपती शिवाजी महाराज चौक तक फोर व्हीलर्स की पार्किंग से बुजुर्गों और छात्रों को हो रही परेशानी है। अवैध ठेलों और हाथगाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी किया है। ट्रैफिक विभाग द्वारा फोर व्हीलर्स पर जामर लगाकर दंडात्मक कार्रवाई करने,आईजीएम हॉस्पिटल, कोंडवाडा अग्निशमन केंद्र, तीन बत्ती, एसटी बस स्टैंड, अंजूरफाटा, बाजारपेठ आदि जगहों पर स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की गई है।सुधाकर खोत (वाहतूक विभाग प्रमुख) ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाया और आश्वासन दिया कि दिए गए निवेदन के अनुसार विभाग आवश्यक कदम उठाएगा।इस अवसर पर मोकीम अन्सारी, रेहमान सरदार, नफीस अन्सारी, राजू पातकर, ललित राऊत, लक्ष्मण हुंबारकर, नितीन काठवले, मयुर कदम, अमोल सालुंखे, विजय कुंभार, मिरा भानुशाली, मधुकर जाधव, प्रशांत वसाणी, प्रताप शिंदे, कुमार श्रीराम, राजेश सिकची, नियाज बाबा, मंगल मुल्ला, आबीद सय्यद, सुधीर नांदुरडीकर, योगेश शेलकांदे, शंकर डोंगरे और हुसेन शेख सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
रिपोर्टर