खनन माफियाओं के लदे डंपर ने विद्युत खंभे में मारी टक्कर 9 खंभे टूटे

Reporter - Rinku Gupta

वाराणसी : कपसेठी थाना क्षेत्र के ऊपरवार गांव में खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी से खनन की जा रही थी इस दौरान मिट्टी लदे डंपर ने विद्युत खंभे में मारी टक्कर 9 खंभे टूटे 40 गांव की विद्युत आपूर्ति 10 घंटे रही ठप ग्रामीण कल्लू सिंह ने आरोप लगाया है कि कपसेठी पुलिस व खनन विभाग की मिली भगत से क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा रोजाना खनन की जा रही है बीती रात हुई घटना में हमारे घर के चार दिवारी पर विद्युत पोल गिर और हमारी गाय भी करंट के चपेट में आ गई।बताते चलें कि इस समय कपसेठी और जंसा थाना क्षेत्र में लगातार खनन माफिया द्वारा खनन कर मिट्टी बेचने का कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट