डीएम ने नगर पंचायत मोहनियां का किया औचक निरीक्षण, अधिनियमितता पर जांच समिति का गठन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jun 01, 2025
- 166 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत, मोहनिया के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि नगर पंचायत मोहनिया में अधिकांश कर्मियों की नियुक्ति नगर पंचायत के बोर्ड द्वारा बिना किसी सार्वजनिक विज्ञापन एवं रोस्टर प्रक्रिया के की गई है, जो कि सेवा नियमों के विरुद्ध है। उक्त अनियमितताओं की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा वरीय कोषागार पदाधिकारी एवं स्थापना उप समाहर्ता, कैमूर की दो सदस्यीय टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त, नगर पंचायत में स्वच्छता कार्यों के लिए नियुक्त दो एजेंसियों को किए जा रहे भुगतान में भी प्रथम दृष्ट्या अनियमितता पाई गई। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत मोहनिया से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल दंडाधिकारी को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें, ताकि सभी कार्यों में पारदर्शिता एवं नियमबद्धता सुनिश्चित की जा सके। जिला पदाधिकारी ने नगर पंचायत के मुख्य पार्षद से भी मुलाकात कर नगर प्रशासन पर प्रभावी नियंत्रण रखने एवं नियमित निरीक्षण के माध्यम से सभी कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने का अनुरोध किया। यह निरीक्षण नगर प्रशासन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं सेवा नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


रिपोर्टर