थाना परीक्षा में लगा जनता दरबार तीन मामले हुए निष्पादित

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा(कैमूर)-- थाना परिसर में लगा साप्ताहिक जनता दरबार तीन मामले हुए निष्पादित। आपको बताते चलें कि प्रदेश में भूमि संबंधित मामले को देखते हुए बिहार सरकार के निर्देशानुसार हर शनिवार को थाना परिसर में, थाना अध्यक्ष एवं अंचल पदाधिकारी के संयुक्त बैठक में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। हर बार की भांति इस शनिवार को भी जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें अंचल क्षेत्र से आवेदकों द्वारा कुल पांच मामला दर्ज कराया गया। जिसमें आवेदकों के साक्ष्य व दस्तावेजों को देखते हुए उपस्थित पदाधिकारी द्वारा तीन मामले को निष्पक्ष रूप से निष्पादित किया गया। वही दो मामलों में द्वितीय पक्ष की न होने की वजह से द्वितीय पक्ष की उपस्थिति हेतु नोटिस निर्गत किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट