सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पर बाहर जांच कराने को मजबूर हैं मरीज

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- प्रखंड में सरकार द्वारा‌ तीस बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है। जिसमें इसीजी, अल्ट्रासाउंड,ब्लड टेस्ट लैब की भी व्यवस्था की गई है। लेकिन स्टाप की कमी की वजह से मरीजों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर काफी संख्या मे पहुंचे मरीजो ने स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था पर सवाल उठाया। वही समाज सेवी संतोष पाण्डेय ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर काफी संख्या मे मरीज पहुच रहे है लेकिन जो चिकित्सकों द्वारा जांच लिखी जा रही है वह अंदर व्यवस्था होने के बाद भी बाहर से पैसा देकर कराना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी कैमूर सुनिल कुमार से मांग किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गावती पर पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था किया जाए और यदि स्टाफ है और अपने कार्य में लापरवाही कर रहे है तो जांच कर कार्रवाई किया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट