भैंसवामाता मंदिर प्रांगण में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश,तीन आरोपी गिरफतार

राजगढ़ । थाना लीमाचौहान पुलिस द्वारा ग्राम भैंसवामाता स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां भैंसवामाता मंदिर में दानपेटी चोरी के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं हुंडई I-20 कार सहित मशरूका जब्त किया गया।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अमित तोलानी द्वारा जिले में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविंद सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि अनिल राहोरिया के नेतृत्व में संपन्न हुई।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 04/06/2025 की रात मां भैंसवामाता मंदिर की दानपेटी को तोड़कर अज्ञात आरोपियों द्वारा नकदी राशि चोरी की गई। इस संबंध में पटवारी राधेश्याम भिलाला द्वारा थाना लीमाचौहान पर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर से अपराध क्रमांक 149/25, धारा 303(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


जांच एवं विवेचना:

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।


घटनास्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया एवं फरियादी व गवाहों के कथन लिए गए।


मंदिर परिसर एवं मार्गों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें बिना नंबर की संदिग्ध हुंडई I-20 कार दिखाई दी।


साइबर सेल के माध्यम से PSTN डाटा प्राप्त कर संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन विश्लेषित की गई, जो घटनास्थल के आसपास पाई गई।


इन तकनीकी तथ्यों के आधार पर टीम जिला राजसमंद (राजस्थान) रवाना हुई।

स्थानीय थाना कांकरोली पुलिस की सहायता से आरोपी बाबूलाल पिता छगनलाल भील को राजसमंद झील के पास से पकड़ा गया।


कड़ाई से पूछताछ पर बाबूलाल ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मंदिर से चोरी की थी। उसके बयान पर अन्य दो आरोपी —


मनीष पिता प्यारेलाल पालीवाल एवं


गेहरीलाल पिता बोलीराम कुमावत


को राजसमंद स्थित किराए के निवास से हिरासत में लिया गया। चोरी में प्रयुक्त हुंडई I-20 कार भी बरामद की गई।


गिरफ्तार आरोपी:

बाबूलाल पिता छगनलाल भील — निवासी ग्राम बानई, थाना कुआरिया, जिला राजसमंद, हाल मुकाम राजसमंद (राजस्थान)


मनीष पिता प्यारेलाल पालीवाल — निवासी मोरबड़, थाना राजनगर, जिला राजसमंद, हाल मुकाम राजसमंद (राजस्थान)


गेहरीलाल पिता बोलीराम कुमावत — निवासी खटामला, थाना केलवा, जिला राजसमंद, हाल मुकाम राजसमंद (राजस्थान)


फरार आरोपी:

आशू उर्फ आशाराम गरासिया — निवासी गोगुंदा, जिला उदयपुर, हाल थाना पिंडावड़ा, जिला सिरोही (राजस्थान)


महेंद्र गरासिया — निवासी गोगुंदा, जिला उदयपुर, हाल थाना पिंडावड़ा, जिला सिरोही (राजस्थान)


बरामद मशरूका:

एक बिना नंबर की हुंडई I-20 कार, अनुमानित कीमत ₹9,00,000/- तथा गिरफ्तार आरोपीगण से चोरी गए मशरुका की जप्ती की कार्यवाही जारी है 


उक्त कार्यवाही में सहयोगी टीम:

थाना लीमाचौहान, जिला राजगढ़ (म.प्र.)


उनि अनिल राहोरिया (थाना प्रभारी)


सउनि संतोष मंडलोई


सउनि अनिल सिसोदिया


प्रआर 16 जितेन्द्र


कार्य.प्रआर. 659 दिवाकर


कार्य.प्रआर. 226 अमित


कार्य.प्रआर. 725 आकाश


कार्य.प्रआर. 710 पंकज चौखटिया


कार्य.प्रआर. 328 रमेशचंद्र


आर. 712 गौतम मीणा


आर. 978 रवि मीणा


आर. 483 रामगोपाल


आर. 363 अमन


आर. 889 राधारमण


सै. 45 घीसालाल


100 डायल पायलट राजेन्द्र


सायबर सेल राजगढ़

Si विवेक शर्मा (प्रभारी सायवर सेल)  

प्र.आ.42 कुलदीप कुम्भकार,आ 1023 अशोक

आरक्षक 1014 सुमित 


थाना कांकरोली (राजसमंद, राजस्थान):


निरीक्षक भवानी सिंह राजावत


थाना लीमाचौहान पुलिस

जिला राजगढ़ (म.प्र.)

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट