असहाय व्यक्तियो को टारगेट कर लूट करने वाली गेंग का हुआ खुलासा, आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में


कुरावर, राजगढ़ । जिले में दिनांक 09 एवं 10/06/2025 की रात्रि को थाना कुरावर क्षेत्रांतर्गत ब्रिज के आगे ग्राम सेमला गोगा जोड़ से अंदर रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था तभी मामला संज्ञान में आते ही जिले की पुलिस टीम हरकत में आ गई और कुरावर एवं उसके आस-पास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया और मोटरसाइकिल वाहन से आए तीन लुटेरों की तलाश प्रारंभ की गई। लुटेरे भी इतने शातिर थे की कच्चे रास्ते के सहारे भागने में सफल हो गये परन्तु पुलिस का सर्चिंग अभियान नहीं रूका और आखिरकार कडी मेहनत और तकनीकी सहायता के जरिये आरोपियों को गिरफतार कर ही लिया गया। 

सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अप्रत्याशित घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित आरोपीयों को उनके अंजाम तक पहुंचाने हेतु जिला पुलिस कप्तान द्वारा अपनी टीम का कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन कर जिले मे घटित कई सम्पत्ति संबंधी अपराधों का खुलासा किया जा रहा है। वहीं थाना कुरावर क्षेत्र में घटित बडी घटना पर तत्परता से संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र भाटी के निर्देशन में थाना प्रभारी संगीता शर्मा एवं उनके थाने सहित जिले की तकनीकी सायबर सैल को मिलाकर एक टीम का गठन किया। 

फरियादी ने थाने पर उपस्थित होकर अपने साथ हुई घटना का वृतांत सुनाया जिसपर थाना कुरावर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 196/2025 धारा 309(4) भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया, दरअसल मोटर साइकिल पर सवार कुछ बदमाशों ने दिनांक 09 एवं 10.06.2025 को ग्राम माना के पास बोड़ा निवासी बलराम रुहेला के साथ अपराध कारित किया था अज्ञात लुटेरे उक्त व्यक्ति से उसका पर्स, मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट कर ले गए थे। 

दौराने विवेचना थाना कुरावर की टीम के साथ जिले की तकनीकी टीम को काम पर लगाया गया, कुछ सीसीटीवी सहित तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए वहीं मुखबिरों को भी काम पर लगाया गया।  सूचना के अनुसार आरोपीगणों की पहचान हुई, जिनमें भोपाल के करोंद क्षेत्र के रहने वाले 3 लड़कों द्वारा घटना को करना पता चलने पर तत्काल हरकत में आकर पुलिस टीम द्वारा ग्राम लखनवास हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने दबिश दी गई जहां से घटना के आरोपी भारत सिलावट पिता प्रेमनारायण सिलावट, उम्र 26 साल निवासी पलासी कालोनी करोंद भोपाल, सुनील पिता लालाराम अहिरवार उम्र 18 साल निवासी पलासी कालोनी करोंद भोपाल एवं भरत पिता जगदीश चौहान, उम्र 22 साल निवासी रतन कॉलोनी भोपाल को विधिवत हिरासत में लिया गया।  


*आरोपीगणो से जप्त मशरूका-*

1. 4 हजार 600 रूपये नगद 

2. फरियादी का रीयल मी कम्पनी का मोवाईल ,सिम 02

3. फरियादी की मोटरसाइकल पेशन प्रो एमपी 39 जेड एफ 7791

4. घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा वाहन तथा एक अन्य एक्टिवा वाहन चोरी का  कुल कीमती 274600 रुपए का मशरूका जप्त किया

             उक्त घटना में सम्मिलित आरोपी बुजुर्ग और असहाय व्यक्तियों को टारगेट करते हैं, इस गैंग का सरगना भारत सिलावट  के विरूद्ध थाना निशातपुरा में  अपराध क्रमांक 600/23,769/24,145/25 क्रमशः धारा 379 आईपीसी,34(2) आवकारी एक्ट,331(4) बीएनएस थाना ईंटखेड़ी अपराध क्रमांक 174/23,181/23,195/23 क्रमशः धारा 379 आईपीसी,379 आईपीसी, 379 आईपीसी, सुखी सेवनिया अपराध क्रमांक 135/23,137/23 क्रमशः धारा 457,380 आईपीसी,379 आईपीसी,थाना बैरसिया अपराध क्रमांक 435/22 धारा 380,411, 457 आईपीसी, थाना सांची जिला रायसेन अपराध क्रमांक 92/23 धारा 34,457 आईपीसी , थाना औद्योगिक क्षेत्र रायसेन अपराध क्रमांक 64/23,190/23 क्रमशः धारा 379आईपीसी ,379 आईपीसी में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी भारत सिलावट काफी शातिर किस्म का अपराधी है आरोपी कई घटनाओं को अन्जाम देने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा है। भारत सिलावट के द्वारा घटित अपराधों को असपास के क्षैत्र मे खंगाला जा रहा है और आरोपी से सघनता से पूछताछ की जा रही है।  

            उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कुरावर श्रीमती संगीता शर्मा,  उनि मेहरबान सिंह, सउनि रमेश चंद्र खत्री,प्रधान आरक्षक 199 प्रदीप बैरागी, प्रधान आरक्षक 200 लक्ष्मण मीणा, प्रधान आरक्षक 119 राहुल कारपेंटर,प्रधान आरक्षक 353 माधव,प्रधान आरक्षक 461 मनोज परिहार, आरक्षक 215 मुकेश मीणा, आरक्षक 1055 राजेंद्र कटारिया, आरक्षक 770 देवेंद्र दांगी, आरक्षक 76 महेश पूर्विया सहित थाना सुठालिया प्रभारी प्रवीण जाट एवं सैनिक 196 सुमेर सिंह की सराहनीय भूमिका रही। इसके साथ ही जिले की तकनीकी टीम में शामिल सायबर सेल से उप निरीक्षक विवेक शर्मा, प्रआर. 252 शशांक सिंह यादव, आर. पवन मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट