एन एच 2 जाम कर एन एच के खिलाफ मे लगे नारे

रोहतास।नेशनल हाईवे सासाराम में सिक्स लेन निर्माण के दौरान सड़क किनारे घरों के नाली को क्षतिग्रस्त कर मरम्मत नहीं करने से पीड़ित गृहस्वामियों ने नेशनल हाईवे को 2 घंटे तक शिवसागर में जामकर कर के एन एच आई के खिलाफ नारेबाजी किया।

सासाराम नेशनल हाईवे को दो घंटे तक शिवसागर में आक्रोशित लोगों को जाम करने से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

शिवसागर थाना इंस्पेक्टर रितेश कुमार के काफी मशक्कत के बाद एन एच आई के पदाधिकारियों को बुलाया गया तब जाकर उनके आश्वासन पर आक्रोशित लोग सड़क से हटे। 2 घंटे के बाद जाम हटाने के बाद नेशनल हाईवे पर खबर गण शुरू कराया गया।आक्रोशित लोगों ने बताया किस सड़क निर्माण के दौरान पूर्व से बने नाली को तोड़कर मरमत नहीं किया गया जिससे नेशनल हाईवे किनारे बने घरों में 2 घंटे की झमाझम बारिश से कई घरों में पानी का जल जमाव हो गया।जिस कारण आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। उनके खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट