
अलविदा रमजान जुमा पढ़ने को नमाजियो का हुजूम
- Hindi Samaachar
- Jun 08, 2018
- 586 views
अर्जुन शर्मा....
जौनपुर । जिले भर में अलविदा जुमे की नमाज पूरी अकीदत के साथ पढ़ी गई। चिलचिलाती धूप, उमसभरी गर्मी की परवाह किए बिना रोजेदारों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद मुल्क की खुशहाली व शांति के लिए दुआ कराई गई। हालांकि नमाज के बाद हुई बारिश से रोजेदारों को काफी सुकून मिला।
दोपहर एक बजे मौलाना हाफिज हुरैरा ने बड़ी मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज अदा कराई। मौलाना फारूख रब्बानी ने अटाला मस्जिद में 1:15 बजे नमाज पढ़ाई। नवाब साहब के अहाता स्थित मदीना मस्जिद में 1:30 बजे मौलाना मोहीउद्दीन हेसाम जाफरी, लाल मस्जिद में मौलाना कयामुद्दीन, खानकाह रशीदिया में मौलाना मेराज ने 1:30 बजे, शेर मस्जिद में कारी इश्तेयाक अहमद जिया ने 1:00 बजे जुमे की नमाज अदा कराई। मौलाना ने कहा कि नमाज की पाबंदी करना जरूरी है। जिस तरह से मुसलमानों ने रमजान के महीने में इबादत के लिए चुस्ती दिखाई उसी तरह दूसरे महीनों में भी दिखानी जरूरी है। यह नहीं कि रमजान खत्म हुआ और मस्जिदों में नमाजियों की कमी हो जाए। पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने कहा कि फित्रा अदा करने के बाद ही ईद की नमाज पढ़ने जाएं। कसेरी बाजार स्थित शिया जामा मस्जिद में भी अलविदा जुमे की नमाज मौलाना महफूजुल हसन खां ने अदा कराई। उन्होंने कहा कि इस्लाम मजहब दुनिया भर के कमजोरों को सहारा देता है। मस्जिदों में नमाजियों की संख्या अधिक होने के कारण लोग बाहर तक नमाज अदा करते रहे। इस दौरान यातायात रोक दिया गया था।
रिपोर्टर