
विभिन्न कांडों में जप्त 3780.06 लीटर अंग्रेजी शराब को थाना परिसर में किया गया विनिष्ट
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 22, 2025
- 141 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना परिसर में विभिन्न कांडों में जप्त 3780.06 लीटर अंग्रेजी शराब को किया गया विनिष्ट। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि कैमूर जिला पदाधिकारी के ज्ञापांक 1998 मद्य निषेध दिनांक- 19.06.2025 के आलोक में कुदरा थाना के कांड संख्या- 130/ 25 में 742.140 लीटर व कुदरा थाना कांड संख्या-168/25 में जप्त 3037.920 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस अधीक्षक कैमूर से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 57 का प्रयोग करते हुए, बरामद शराब को नष्ट करने की स्वीकृति प्रदान की गई। शराब नष्ट करने के पूर्व उपरोक्त कांडों में बरामद शराब की वास्तु सूची तैयार करने हेतु दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी कुदरा अंकिता कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया। अतः आदेश के आलोक में दिनांक 22.06.2025 को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में बरामद वस्तु की सूचि तैयार किया गया, तथा विनिष्ट किया गया।
रिपोर्टर