
कैमूर पहुंचे शाहाबाद के डीआईजी ने भभुआं साइबर थाना का किए निरीक्षण
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 26, 2025
- 38 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- बुधवार को कैमूर पहुंचे शाहाबाद के डीआईजी डॉक्टर सत्य प्रकाश को भभुआ साइबर थाना में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया है। इससे पहले डीआईजी को कैमूर आने को लेकर एसपी हरिमोहन शुक्ला एसडीपीओ शिवशंकर कुमार मोहनिया एसडीपीओ द्वारा स्कॉर्ट किया गया। जहां पुलिस जवानों द्वारा गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया। उसके बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी द्वारा भभुआ साइबर थाना का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यालय पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा निर्देशित हुआ है कि जितने भी रेंज में साइबर थाना है सबका इंस्पेक्शन करना है। निरीक्षण करके समीक्षात्मक टिप्पणी निकालना है। इसी के संदर्भ में कैमूर पहुंचकर साइबर थाना निरिक्षण कर पदाधिकारीयों को विभागों से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया है।
रिपोर्टर