
भाजपा माले ने 10 मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 05, 2025
- 55 views
संवाददाता रामाकांत मिश्र की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले के बैनर तले प्रखण्ड एवं अंचल मुख्यालय पर शुक्रवार को दस मांगों को लेकर धारना पदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कामरेड सन्मुख पासवान जिला कमिटी सदस्य सह प्रखण्ड सचिव रामपुर एवं संचालन कामरेड सुरेश राय ने किया।धरना प्रदर्शन बेलांव बाजार के सिंचाई शिव मंदिर से प्रारम्भ कर सरकार बिरोधी नारा लगाते हुए कामरेड ने कहा भाजपा की उन्मादी सामुदायिक राजनीति के खिलाफ बिहार सरकार को दलित गरीबों गरीबों के रोजी-रोटी वास आवास पेंशन और जीने लायक मजदूरी के सवालों पर संवेदनशील बनाने के लिए चौतरफा दबाव तेज करने के नारों से प्रखंड मुख्यालय परिषर गूंजता रहा। धरना लगभग दो घण्टे चला प्रवताओं ने अपनी अपनी बाते रखी, .उसके बाद दस मांगों का ज्ञापन बीडियो दृष्टि पाठक एवं सियो अनु कुमारी को दे धरना समाप्त हुआ.दस सूत्री मांग लाल कार्ड बंदोवस्ट भूमि तेन्दुआ कुडारी निसिझा सबार, सिसवार सहित अन्य गांवों के भूमि का मापी कराया जाय. मतदता सूचि पुनरीक्षण अभियान पर रोक लगया जाय.रामपुर बगही नाहर रामपुर तक चौडी करण किया जाए ,विजली फ्री दी जाए. गरीब परिवार को बसने के लिए पाच डिसमिल जमीन दी जाए. पोखरे में बसे लोगो को बासगीत पर्चा दिया जाए. लघु उध्मी योजना आवेदन जांच कर साठ हजार रुपए का आय बनाया जाए.प्रधान मंत्री आवास योजना हो रहे धाधली पर रोक थाम लगाया जाए ग्राम पंचायत कुडादी के तेन्हुआ वार्ड न आठ मे नल जल को चालू कराया जाय सहित मनरेगा की दैनिक मजदूरी 600 रुपये तथा एक साल में दो सौ दिन की गारंटी दी जाय.उक्त मांगों को ले धरना प्रदर्शन में सुरेश राम, मोसाफिर राम, विगाऊ राम, फुला देवी, गुड्डी देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष धरना प्रदर्शन में शामिल थे।
रिपोर्टर