बस स्टॉप पर जेबकतरों ने लूटा मोबाइल

भिवंडी। राजनोली क्षेत्र में एक 56 वर्षीय व्यक्ति का मोबाइल उस समय चोरी हो गया जब वे बस का इंतजार कर रहे थे। यह घटना 7 जुलाई की शाम करीब 6:15 बजे राजनोली गांव स्थित लाइफलाइन अस्पताल के पास, बस स्टॉप पर हुई। पीड़ित ने कोंनगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदलापुर के रहने वाले अरुण पंडित बडगुजर जो भिवंडी के एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वे घटना के दिन वह राजनोली बस स्टाफ पर कल्याण जाने के दौरान बस पर चढ़ते समय घटित हुई। भीड़भाड़ वाले बस स्टॉप पर अचानक उन्हें एहसास हुआ कि उनका कीमती मोबाइल फोन उनकी जेब से चोरी हो चुका है। मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 15,000 रुपये बताई जा रही है.अरुण बडगुजर ने तुरंत इसकी जानकारी कोंनगांव पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। कोनगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक संजय शिंदे इस घटना की जांच कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट